नाटक में आपको सबसे बुद्धिमान पात्र कौन लगा और क्यों?

वैसे तो इस नाटक में लैटरबक्स, खंभा और पेड़ सभी समझदार हैं लेकिन अगर किसी एक पात्र की बात करें तो मुझे सबसे ज्यादा बुद्धिमान कौआ लगा। लड़की को बुरे आदमी से बचाने में सबसे ज्यादा उसने दिमाग का इस्तेमाल किया। इस बात का कौआ नाटक के दौरान सबूत भी दे चुका है। पहली बार जब दुष्ट भिखारी लड़की को उठाने आता है तो वह भूत कहकर चिल्लाने लगता है। कौआ के इस कदम से भिखारी डरकर भाग जाता है। इसके बाद वह सभी के साथ मिलकर लड़की को उसके घर पहुंचाने की योजना में सबसे अधिक मदद करता है।


10